गुरला:- नेशनल हाईवे 758 स्थित सहकारी समिति के पास सदा शिव महादेव मंदिर में सावन माह में भगवान भोलेनाथ सावन के महीने में भगवान शिव का श्रृंगार, विशेष रूप से शिवलिंग का, कई तरह से किया जाता है। इसमें चंदन, रोली, चावल, काले तिल, जनेऊ, बेलपत्र, फूल माला, वस्त्र आदि का उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही भस्म, रुद्राक्ष, नाग देवता, खप्पर, पैरों में कड़ा, डमरू, त्रिशूल, गंगा और चंद्रमा भी भगवान शिव के श्रृंगार का हिस्सा हैं. शिव को पंचामृत अभिषेक किया। मंदिर के शंकर लाल सत्यनारायण माली ने बताया कि बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया, मंदिर परिसर को सजाया गया। पुजारी सत्यनारायण वैष्णव ने कहा महा आरती का आयोजन कीया गया एवं महा आरती के बाद प्रशाद वितरण कीया गया बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।