सावन के पहले दिन शिवालयों में गूंजा ओम् नमः शिवाय
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- आज से सावन माह शुरू हो चुका है, सावन के पहले दिन शिवमंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है, सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, ढ़ेलाणा, सालरिया, बड़ला, बनकाखेड़ा चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, कांदा, पिथास, रेड़वास, कुड़ी, बोरखेड़ा, खजीना आदि कई गांवों में आज सावन के पहले दिन शिव मंदिरों में शिव भक्त शिवजी का जलाभिषेक करते नजर आए । पुजारी रविशंकर श्रोत्रिय ने बताया कि सावन के पहले दिन महिलाएं और पुरुष भगवान शिव का अभिषेक करने मंदिर पहुंचे, इस दौरान भक्तों ने “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारे लगाए ।।