ठिकाने बदलता रहा, पर कानून से न बच सका
दिलखुश मोटीस
सावर (अजमेर)स्मार्ट हलचल|अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में सावर थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर कानून का इकबाल फिर बुलंद किया। गिरफ्त में आया अपराधी न सिर्फ स्थाई वारंटी था बल्कि थाने की टॉप-10 सूची में भी शामिल था।
थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी हंसराज कीर पुत्र बरदाराम कीर, निवासी देवपुरा, थाना देवली (जिला टोंक) है, जो एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में अदालत द्वारा स्थाई वारंटी घोषित किया गया था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था।
सावर पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सूचनाओं की सतत निगरानी की और आखिरकार एक सटीक सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
इस संपूर्ण कार्रवाई का संचालन पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निर्देशन में किया गया। ऑपरेशन में थानाधिकारी मीणा के साथ कांस्टेबल छोटूराम व मुकेश की भूमिका उल्लेखनीय रही।
सावर पुलिस की इस मुस्तैदी ने एक बार फिर साबित कर दिया है — कानून की नजर और पकड़ से कोई भी अपराधी ज्यादा समय तक नहीं बच सकता।