राष्ट्रीय एकता दिवस पर सावर पुलिस की “रन फॉर यूनिटी” — सरदार पटेल को नमन, दौड़, वृक्षारोपण और शपथ से गूंजी एकता की भावना
दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सावर पुलिस थाना परिसर देशभक्ति और उत्साह से सराबोर नजर आया। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी बनवारीलाल मीणा के नेतृत्व में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे देवली तिराहा सावर से हुई, जहाँ से पुलिस जवानों, सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रों, ग्राम रक्षकों, सुरक्षासखियों और स्थानीय नागरिकों ने दौड़ में हिस्सा लिया। यह दौड़ खाटू श्याम मंदिर मार्ग से होते हुए थाना परिसर तक पहुँची, जहाँ प्रतिभागियों ने एकजुट होकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
दौड़ के उपरांत पुलिस परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई, जिसमें देश की अखंडता, एकता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प दोहराया गया।
थाना प्रभारी बनवारीलाल मीणा ने इस अवसर पर कहा—
> “सरदार वल्लभभाई पटेल के विचार आज भी राष्ट्रीय एकता के प्रेरक स्रोत हैं, उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”
इस अवसर पर पुलिस स्टाफ, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल व बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और एकता का उत्साह देखने लायक था।


