दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नापाखेड़ा (गिरवरपुरा) का सावर उपखंड अधिकारी डॉ. नेहा राजपूत ने मंगलवार को औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित मिड-डे मील योजना के अंतर्गत तैयार किए जा रहे पोषाहार को स्वयं चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की तथा पोषाहार सामग्री का सूक्ष्म अवलोकन किया।
एसडीएम डॉ. राजपूत ने विद्यालय की खेल सामग्री, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से संबंधित अभिलेखों, तथा विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं साफ-सफाई व्यवस्था की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर छात्राओं द्वारा बनाई गई चित्रकला प्रतियोगिता की पेंटिंग्स को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी रचनात्मक प्रतिभा की विशेष सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य दुर्गा मीणा एवं उप प्रधानाचार्य कमल सिंह मीणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी का आत्मीय स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य दुर्गा मीणा ने पुष्प भेंट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उपखंड अधिकारी का सम्मान किया।
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक लादूलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपखंड अधिकारी महोदया ने विद्यालय की सुव्यवस्थित शैक्षणिक गतिविधियों, अनुशासित वातावरण एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान पोषाहार प्रभारी अनिल त्रिपाठी, बीएलओ रामलाल मीणा, वीरेंद्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ सहायक भोजराज सैनी, छात्रवृत्ति प्रभारी सरोज मीणा, वरिष्ठ अध्यापक खेमराज मीणा, रोशन लाल मीणा, सोकीना राम, अध्यापिका स्वाति मीणा, भंवर गुर्जर, शकीला मंसूरी, गोपाल कुमावत सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
अंत में प्रधानाचार्य दुर्गा मीणा ने उपखंड अधिकारी डॉ. नेहा राजपूत का आभार व्यक्त किया।


