सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को लू व तापाघात से बचाव की जानकारी देते हुए बच्चों को लू से बचाव रखे जाने वाली सावधानियां के बारे में बताया । चिकित्सालय विभाग द्वारा भीषण गर्मी व लू को देखते हुए विद्यालय में बच्चों को लोग के बचाव के बारे में जानकारी दी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने शनिवार को ढे़लाणा गांव के विद्यालय में बच्चों को लू व तापाघात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार गर्मी में अपना, अपने परिवार व आसपास के लोगों का बचाव करना चाहिए, भीषण गर्मी से बचाव तथा उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही कहा कि दोपहर के समय में घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए और समय-समय पर पानी या अन्य शीतल पेय पीना चाहिए, इस दौरान प्रधानाध्यापिका सरिता व्यास, रेखा वैष्णव, सांवरमल वैष्णव आदि मौजूद रहे ।।