कठूमर में एसबीआई ने मनाया बैंक का 69वां स्थापना दिवस
दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/भारतीय स्टेट बैंक कठूमर शाखा परिसर में बैंक का 69वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस को लेकर बैंक को सजाया गया और सभी ग्राहकों को बैंक के द्वारा मिठाई देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान केक काटा गया। मौके पर बैंक कर्मियों ने बैंक की उन्नति व बेहतर ग्राहक सेवा की प्रतिज्ञा ली।
शाखा प्रबंधक रवि कुमार मीना ने कहा कि बैंकिंग व्यवस्था को समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते परिवेश में क्षमताओं के बढ़ते हुए व्यवसाय में सर्वोत्तम बनने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बैंकिंग व्यवस्था के तहत ग्राहकों के लिए डिजिटल व्यवस्था की गयी है और इसके तहत दोनों प्लेटफार्म पर अपनी प्राथमिकता दें, ताकि डिजिटल व्यवस्था के तहत अपरिचित व्यक्ति व बैंक के द्वारा अधिकारी बता कर अगर कोई जानकारी मांगते हैं तो वो उपलब्ध नहीं कराए। साथ ही बैंक कभी भी टेलीफोन पर किसी भी ग्राहक का व्यक्तिगत जानकारी कभी नहीं मांगती है।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक रवि कुमार मीणा, रोकड़ अधिकारी शिवराम मीणा, बैंक गार्ड, अनिल खंडेलवाल, अनिल कूलवाल, कैलाश मीणा, अशोक भारद्वाज, सोनू वाल्मीकि सहित सैकड़ो ग्राहक मौजूद थे।