बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कटारिया का बास के पास अलवर रोड़ पर सोमवार एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। जिसमें एसबीआई बैंक के दो वरिष्ठ अधिकारी कार दुर्घटना में घायल हो गए। घटना शाम 4 बजे हमीरपुर के पास हुई। एसबीआई के शाखा प्रबंधक नरेन्द्र कुमार गुप्ता और मुख्य प्रबंधक राकेश मीणा बानसूर मंडी स्थित बैंक शाखा में विजिट के लिए अलवर से आ रहे थे। कटारिया का बास के पास उनकी कार ने एक खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे आए। निशुल्क रोटी बैंक की एम्बुलेंस की मदद से घायल अधिकारियों को बानसूर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज जारी है।