स्मार्ट हलचल/चौमहला/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति चौमहला न्यायाधीश राजपाल मीना की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर चौमहला में भारतीय स्टेट बैंक की बकाया लोन राशि की वसूली हेतु विशेष प्री लिटिगेशन लोक अदालत का हुआ आयोजन। उक्त विशेष लोक अदालत में बैंक की बकाया लोन राशि की वसूली हेतु लोक अदालत की भावना से प्रयास किए गए। उक्त विशेष लोक अदालत में बैंच सदस्य अधिवक्ता मो.असगर अली, असिस्टेंट मैनेजर मनीष कुमार गोयल, कोर्ट लिपिक चेतन मोरी एवं बैंक कर्मी आदि उपस्थित रहें।













