उदयपुर।स्मार्ट हलचल|स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रशासनिक कार्यालय उदयपुर एवं सेवा संगठन की त्रैमासिक बैठक आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में बैंक प्रबंधन एवं संगठन पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।बैठक में प्रशासनिक कार्यालय उदयपुर के उपमहाप्रबंधक श्री शशि नाथ मिश्र सहित उदयपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के सहायक महाप्रबंधकों ने भाग लिया।
सेवा संगठन की ओर से
सर्कल अध्यक्ष अशोक मीणा,
उपाध्यक्ष लाला राम मीणा,
सचिव पूरनमल मीणा,
कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जाटव,
ऑर्गनाइजेशन सचिव हरकेश मीणा,
ऑर्गनाइजेशन सचिव कमल सिंह खींची,
उप कोषाध्यक्ष ऋषि कुमार वाल्मीकि,
उदयपुर अंचल अध्यक्ष रवि चौहान,
उप महासचिव दीपक मालवी
तथा अन्य क्षेत्रीय व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक सकारात्मक माहौल में सम्पन्न हुई। संगठन द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर प्रबंधन ने समाधान प्रस्तुत किए तथा कुछ मामलों में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अंत में उपमहाप्रबंधक श्री शशि नाथ मिश्र ने सेवा संगठन के पदाधिकारियों को मोमेंटो प्रदान कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।













