सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जिला कोर्ट के वकीलों की हड़ताल के दौरान वकीलों द्वारा जिला कोर्ट, गुआतमबुद्ध नगर में सीनियर वकील गौरव भाटिया और वकील मुस्कान गुप्ता पर हमले पर स्वत: संज्ञान लिया। सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने स्थानीय वकीलों की हड़ताल के दौरान गौतमबुद्धनगर जिला कोर्ट में जूनियर वकीलों द्वारा सीनियर वकील गौरव भाटिया के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मुद्दे का तत्काल उल्लेख किया। इसका उल्लेख अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी, सीनियर एडवोकेट केके वेणुगोपाल, जयंत भूषण ने संयुक्त रूप से किया।
सूजरपुर जिला कोर्ट में वकीलों से हुई थी बहस
दरअसल, बीते दिन ग्रेटर नोएडा स्थित सूजरपुर जिला न्यायालय में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों की नोकझोंक हो गई थी। बुधवार दिन में सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में एक मुकदमे की सुनवाई के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के वकील गौरव भाटिया पहुंचे थे।
एल्विश यादव मामले में कोर्ट पहुंचे थे गौरव भाटिया
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध नगर की जिला कचहरी में वकीलों ने हड़ताल का ऐलान कर रखा है। बताया जा रहा है कि कचहरी में कार्यरत एक अधिवक्ता के पिता के खिलाफ पुलिस ने किसी मामले को लेकर FIR दर्ज की है। इसी बात से वकीलों रोष में है और वो हड़ताल पर हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि गौरव भाटिया यूट्यूबर एल्विश यादव से जुड़े एक मामले की पैरवी के लिए कोर्ट पहुंचे थे।
वकीलों ने किया गौरव भाटिया का विरोध
कहा जा रहा है कि कोर्ट में मौजूद वकीलों ने गौरव भाटिया का विरोध किया और उन्हें काला बैंड उतारने के लिए कहा था। लेकिन धीरे-धीरे वहां बात बढ़ गई और फिर यह विवाद बढ़ने लगा। विवाद बढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कचहरी के पास मोर्चा संभाल लिया और भाजपा प्रवक्ता को किसी तरह वहां से निकाल कर उन्हें उनकी गाड़ी तक पहुंचाया गया।


