धौलपुर ।स्मार्ट हलचल|दीपक की तरह जलकर समाज को रोशनी देने का काम करता है शिक्षक उक्त वक्तव्य पर राजकीय महाविद्यालय बाड़ी के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहे । चकोली शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास समिति के 27 वें वार्षिक छात्रवृत्ति एवं सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक सदैव अपने छात्र के हित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करता है और जब उसका छात्र समाज में उच्च स्थान पर पद स्थापित हो जाता है तो यह एक शिक्षक के लिए सबसे गौरवपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समिति पिछले 27 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है निश्चित रूप से डॉ.ए पी शर्मा ने समिति के लिए जो सपना देखा था समिति के पदाधिकारी उसे पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि आप किसी को कुछ देना चाहते हैं तो उसकी शिक्षा दें शिक्षा से बढ़कर और कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज भारत विश्व गुरु के रूप में पूरे ब्रह्मांड में अपनी रोशनी बिखेर रहा.संरक्षक पंडित दुर्गा दत्त शास्त्री ने कहा कि समिति अपने मूल आदर्श पर कार्य कर रही है और यह कारवां निरंतर जारी रहेगा उन्होंने कहा कि 2 छात्रों के साथ शुरू किया गया छात्रवृत्ति का अभियान 27 वर्षों से निरंतर जारी है और वर्तमान में 30 छात्रों को समिति की ओर से उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। सतीश चंद शर्मा ने कहा कि मेरी कोशिश है कि मैं अपने पूजनीय पिताजी स्वर्गीय डॉक्टर एपी शर्मा के आदर्श पर चलते हुए जिस प्रकार उन्होंने अपने पिताजी के नाम से स्थापित की समिति को आगे बढ़ाया है मैं उनके इस कार्य को और आगे ले जाऊं। अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि समिति मूल भावना जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करती है और आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि हम अधिक से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर सकें। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा ने कहा कि डॉक्टर अंबिका प्रसाद शर्मा वह व्यक्तित्व से जिन्होंने धौलपुर में धन के अभाव में कभी किसी होनहार विद्यार्थी की उच्च शिक्षा को बंद नहीं होने दिया , आने वाली पीढ़ी को हमें उनके बारे में साहित्य के रूप में जानकारी देने की आवश्यकता है। समारोह को डॉ.आर आर एल शर्मा, महेश कुमार गोगना, डॉ महावीर दुबे, वीरेंद्र कुमार त्यागी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर 30 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बितरण की गई। समारोह का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया ।अंत मे कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग ने पधारे हुए सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया।