शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।बयाना ,भरतपुर जिले के कस्बा बयाना में स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से शैक्षणिक अधिवेशन दुष्यंत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बिडयारी, बयाना में आयोजित हुआ यह अधिवेशन 3 तारीख से 4 तारीख 2025 तक आयोजित हुआ जिसमें निजी विद्यालयों की समस्याओं के बारे में प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा वार्ता हुई। दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के विशिष्ट अतिथि भगवान दास शर्मा पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, एवं स्कूल शिक्षा परिवार प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, आरटीआई प्रदेश रहमान, जिला उपाध्यक्ष दुर्ग पाल चौधरी, संभाग प्रभारी उदयभान शर्मा ,एवं विभिन्न स्कूल शिक्षा परिवार की सभी संस्था प्रधान कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिसमें अनिल शर्मा द्वारा बताया गया स्कूल की समस्याओं के बारे में की सरकारी एवं गैर सरकारी बच्चों की सुविधाओं में भेदभाव नहीं होना चाहिए । उनके प्रतिनिधि भगवान दास शर्मा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रीति मंडल को मिलवाने की मांग रखी , मौके पर ही प्रतिनिधि भगवान दास शर्मा ने हां कर दी। शिक्षा नीति में समानता का व्यवहार किया जाए। एवं बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाए बच्चों को मोबाइल से बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता में कमी आई है जो कि अपने बच्चों के लिए घातक है। समापन कार्यक्रम पर सभी का दुपट्टा एवं कृष्ण भगवान की तस्वीर देकर एवं इसको शिक्षा परिवार की ओर से एक-एक नव वर्ष 2025 कैलेंडर एवं एक-एक डायरी सभी इसको संचालकों को एवं कार्यक्रम में पधारे पत्रकार महोदय, शशिकांत शर्मा मीडिया , जो की विधानसभा क्षेत्र वैर सबके साथ हमेशा होते हैं। प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने दुपट्टा एवं तस्वीर फूल माला से सम्मान कर स्वागत किया गया। इसमें उपस्थित सभी स्थानों के संस्था प्रधान एवं बयाना, भुसावर, हलैना, नदबई, बल्लमंगढ़ , लखनपुर, सभी स्थानों के संचालक महोदय अध्यापक उपस्थित रहे। जिसमें वैर से सतीश कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष, मुकेश कटारा ब्लॉक अध्यक्ष, वेद प्रकाश भारद्वाज, संजय धाकड़, नेम सिंह जीवद, राममोहन चौधरी शोभाराम, अरविंद धाकड़ ,सुरेंद्र धाकड़, बनवारी लाल दत्तात्रेय, विक्की लाटा, सभी स्थानों के संस्थापक मौजूद रहे।