Homeराजस्थानजयपुरस्कूल बिल्डिंग पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में कहीं बड़ा हादसा हुआ तो...

स्कूल बिल्डिंग पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में कहीं बड़ा हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन ?

बाढ़ छौरियां सरकारी स्कूल बिल्डिंग पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में कहीं बड़ा हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन ?

ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को पुनः सोपा ज्ञापन मांगपत्र

भरत देवड़वाल

निवाई-जयपुर, स्मार्ट हलचल। टोंक जिले के उपखंड निवाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोधपुरियां के गांव बाढ़ छौरियां की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हालत में कहीं बड़े हादसे का निमंत्रण तो नहीं? कही जिला प्रशासन व उपखंड प्रशासन को नहीं है जर्जर बिल्डिंग की जानकारी?
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाढ़ छौरियां त-निवाई जिला-टोंक के सरकारी स्कूल की हालत को देखते हुए बिल्कुल झालावाड़ जिले में हुआ हादसे की पुनरावृत्ति हो सकती है, अगर शासन-प्रशासन उक्त विधालय की स्थिति को ऐसे ही नज़र अंदाज़ करता रहा तो हो सकता है बड़ा हादसा, ग्रामीणों ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारी प्रशासन सुद लेते हुए करें स्कूल बिल्डिंग का जीर्णोद्धार नहीं तो, हो सकता है जर्जर बिल्डिंग में बड़ा हादसा, कौन जिम्मेदार होंगे हादसा हुआ तो?। हमारे संवाददाता को ग्रामीणों व स्थानीय भरत लाल मीणा व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया की ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय विधायक रामसहाय वर्मा को पुनः रविवार को उक्त विधालय की स्थिति की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने स्कूल बिल्डिंग निर्माण, स्वीकृत खेल मैदान चारदीवारी निर्माण सहित गांव के कच्चे बदहाली आवागमन रास्तों की समस्याओं सहित मांग पत्र सौंपा‌।

विधायक वर्मा ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन जल्द होगी गांव की जनसमस्याएं दूर।

ग्रामीणों ने बताया की विधायक महोदय को पूर्व में भी अवगत करवाया जा चुका है, स्वीकृत स्कूल खेल मैदान चारदीवारी निर्माण सहित कुछ पैसा विधायक की ओर से पास भी किया हुआ है, स्वीकृति के बावजूद भी खेल मैदान, निर्माण कार्य शुरू नहीं हो रहा, कार्य निर्माण व जर्जर स्कूल बिल्डिंग की स्थिति गंभीर है, इसलिए बड़ा हादसा ना हो विधायक महोदय के पुनः संज्ञान में लाने हेतु , हमारे ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने पुनः रविवार को क्षेत्रीय विधायक रामसहाय वर्मा को उक्त समस्याओं को अवगत करवाया गया है, विधायक रामसहाय वर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है, उक्त समस्या की इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द-से-जल्द समाधान करवाया जाएगा, जहां भी स्वीकृति के बावजूद अड़चनें आ रही हैं उन्हें जल्द दुर किया जाएगा।
आपको बता दें की हमारे संवाददाता ने मौका मुआयना किया तो वाकई स्कूल बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हालत में और कहीं कोई गंभीर हादसा ना हो तत्परता से स्कूल बिल्कुल की नाज़ुक हालातों को और मासूम बच्चों की जिंदगी को देखते हुए जल्द से जल्द जर्जर बिल्डिंग्स का जिर्णोद्धार निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है, विधायक को मांग पत्र देने के दौरान, भाजपा डागरथल मंडल अध्यक्ष केदार दोण,पूर्व सी आर मनफूल गुर्जर,पटेल नारायण मीणा (काका) बाढ़, अंबालाल गुर्जर छौरियां, लालाराम अडवाणी जोधपुरियां,फैलीराम मीणा ,बाबु डीलर, कानाराम मीणा, किशनलाल मीणा, देवलाल, पोकर, हरिनारायण, मुकेश, रामफुल मोहन, हरकेश, सहित कहीं लोग ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल मोजूद रहा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES