रामायण पाठ सुबह 9.15 बजे से हुआ शुरू ।
रायला ईरांस ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवीन विद्यालय भवन का शुभारंभ 6 जुलाई रविवार को धार्मिक विधि-विधान के साथ किया जा रहा है ।
इस भवन का निर्माण ₹1.78 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।
उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यालय परिसर में सुबह 7:30 बजे से रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक जब्बर सिंह सांखला, पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट, एवं भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू , सरपंच जुवारा भील उपस्थित रहेंगे ।
जनप्रतिनिधियों का ग्रामीणों ने पारंपरिक स्वागत कर अभिनंदन किया जायेगा ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि नवीन भवन में कुल 19 कक्ष हैं, जिनमें 12 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया गया है। इस सुविधा से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए और अधिक स्थान एवं अच्छा वातावरण मिलेगा।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षकों, विद्यार्थियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित भी किया जायेगा ।
ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से सांसद एवं विधायक को आमंत्रण पत्र सौंपा गया था, जिससे यह कार्यक्रम और भी गरिमामय बन गया।