पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ा थाना इलाके में गोवटा बांध में नहाते समय डूबे 12वीं कक्षा के छात्र का शव 48 घंटे बाद मिला। SDRF की टीम ने रविवार दोपहर करीब 12 बजे उसका शव निकाला। यह छात्र शुक्रवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवटा बांध पर घूमने गया था। इस दौरान ये नहाने के लिए बांध में उतरे। दो दोस्त तो तैरकर बाहर आ गए, लेकिन यह छात्र बांध की गहराई में फंसकर डूब गया। सूचना मिलने पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की। दरअसल मांडल तहसील के रघुनाथपुरा निवासी दीपक (17) पिता जितेंद्र पुरोहित कक्षा 12 में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। वो अपने 2 दोस्तों के साथ शुक्रवार 22 अगस्त को स्कूल बंक करके गोवटा बांध पर घूमने पहुंचा। इस दौरान तीनों दोस्त बांध में नहाने के लिए उतरे। 2 दोस्त तो बांध से बाहर निकल गए। लेकिन दीपक बांध की गहराई में फंस कर डूब गया। उसके दोस्तों ने जब उसे डूबता देखा तो शोर मचाकर लोगों को बुलाया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए, मांडलगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई और SDRF की टीम को बुलाया गया। टीम ने करीब 48 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार दोपहर करीब 12 बजे के दीपक के शव को तलाश लिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।