Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर में स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल, चीख-पुकार और परिजन...

कानपुर में स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल, चीख-पुकार और परिजन बेहाल

– नशेड़ी वाहन चालकों की वजह से कानपुर में पहले भी हो चुके हैं इस तरह के कई हादसे

सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/ यहां नशेड़ी वाहन चालकों की वजह से स्कूली बच्चों की जिंदगी भी खतरे में पड़ने लगी है। इसी कथन की पुष्टि करने वाला एक हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुआ ,जहां एक स्कूली बस के पलटने से कई बच्चे और टीचर भी घायल हो गए । इनमें से गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना से जहां चीख पुकार मच गई ,वहीं परिजन भी बेहाल नजर आए। वह रोते हुए बस पलटने वाले घटनास्थल पर पहुंचे ,जहां पुलिस ने उन्हें समझा कर शांत कराया।
आज शुक्रवार को यह घटना नवाबगंज थानाक्षेत्र में हुई जहां सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां मैनावती मार्ग के पास जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल की बस पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसे समय बस में बच्चों के साथ टीचर भी सवार थे। आसपास के लोगों ने मशक्कत कर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। हादसे में एक छात्र के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि दो शिक्षिकाओं समेत 11 को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद भीषण जाम लग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया।
अवगत कराते चलें कि कानपुर में यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी नशेड़ी वाहन चालकों की वजह से इस तरह की कई हादसे से पहले भी हो चुके हैं। वहीं घटना के बाद पुलिस ने जांच करके आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES