Homeभरतपुरराजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ कैरियर मेले का आयोजन,School career...

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ कैरियर मेले का आयोजन,School career fair organized

School career fair organized

स्मार्ट हलचल/ शशिकांत शर्मा
वैर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में कैरियर मेले का आयोजन किया गया। मेले में छात्र- छात्राओं को उनके कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया जिसमें उपस्थित उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा , नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर, एडिशनल एसपी लाखन सिंह मीणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल राम मीणा, थाना अधिकारी विनोद कुमार, आंगनवाड़ी केंद्र की भागेश गुप्ता का विद्यालय की ओर से माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया । वक्ताओं ने बच्चों की शिक्षा को लेकर मार्गदर्शन किया तथा समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया इसके अलावा भविष्य की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्या ममता ने बताया कि आगे विशेषज्ञों से वार्ताओं का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन संचालन सत्यनारायण शर्मा द्वारा किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES