नवाबपुरा से अमीनपुर गांव के पास रास्ता कीचड़ से खराब
स्मार्ट हलचल दूनी/स्कूली बच्चों के साथ अभिभावक मुख्यमंत्री मिसिंग लिंक योजना के तहत जाने वाली सड़क नवाबपुरा से अमीनपुरा तक अमीनपुर गांव के पास कीचड़ से खराब हो रखी है। इसको लेकर बच्चों सहित सभी अभिभावक ने आज सांकेतिक रास्ता रोक कर प्रदर्शन किया।नवाबपुरा का गांव के बच्चे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमीनपुरा ब्लॉक टोंक स्कूल में जाते हैं रास्ते में
1 से लेकर डेढ़ फीट तक पानी से गुजरते हैं बच्चे पानी निकासी का ठीक से प्रबंधक नहीं है इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बच्चों के साथ आज सांकेतिक रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया।मंगलवार तक रास्ते को ठीक से नहीं किया गया तो रास्ता जाम करके धरना दिया जाएगा।ग्रामीण भंवर पाल मीणा का कहना है गांव के बच्चे कीचड़ से होकर स्कूल जाते हैं हमारे गांव के ही नहीं तालबिपुरा के बच्चे भी यहां होकर जाते हैं बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है जिम्मेदार अधिकारी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं।स्कूल के बच्चों सहित ग्रामीण शौकीन मीणा,गीता राम,मुरारी,भंवर पाल,रामविलास आदि मौजूद रहे।