रमेश जांगिड
उनियारा- स्मार्ट हलचल|शहर के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को उनियारा पुलिस थाने का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा और पुलिसकर्मियों से सवाल-जवाब कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
थानाधिकारी कालूराम ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें थाने के विभिन्न कक्षों का भ्रमण करवाया। उन्होंने ड्यूटी ऑफिसर की भूमिका, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, वायरलेस सेट के उपयोग और सीसीटीवी कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शस्त्रों की जानकारी से रोमांचित हुए बच्चे
भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा में उपयोग होने वाले उपकरणों और हथियारों के बारे में भी बच्चों को बताया, जिसे जानकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। विद्यार्थियों ने पुलिस की वर्दी, अनुशासन और जिम्मेदारियों के महत्व को भी समझा। वहीं महिला डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को गुड टच-बैड टच और महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
जागरूकता का संदेश
थानाधिकारी कालूराम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस समाज की रक्षक है और बच्चों को पुलिस से डरने के बजाय उन्हें अपना मित्र समझना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने और नशामुक्त जीवन अपनाने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर एएसआई रतनलाल, हेड कांस्टेबल रमेशचंद, पुलिस स्टाफ, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।


