दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक डग के बेनर तले निजी विद्यालय संचालकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी गंगधार को ज्ञापन सौंपकर शिक्षा विभाग द्वारा निजी विद्यालयों के निरीक्षण व भौतिक सत्यापन करने को लेकर जारी किए गए आदेश को वापस लेने की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आरटीई के अंतर्गत विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण होता है जिसमें सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स, सुख सुविधा, विद्यार्थियों को चेक की जाता है फिर बार-बार इस प्रकार का आदेश जारी कर निजी स्कूलों को परेशान करके उन्हें बंद करने या उन्हें परेशान करने का यह आदेश सरकार ने जारी किया इसका सभी निजी विद्यालय विरोध करते हैं ज्ञापन देते समय ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रभारी ओम प्रकाश नागर,संभागीय उपाध्यक्ष इमरान खान, शरीफ कुरैशी, गोवर्धन पुष्पाध्य, सुरेश सिंह पंवार, अर्जुन सिंह, मनीष सोनी,दीपेंद्र सिंह, सलमान खान, संजय पासी सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालित मौजूद रहे।