Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दस्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम: प्रभावी मॉनिटरिंग व बेहतर संचालन के संकल्प...

स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम: प्रभावी मॉनिटरिंग व बेहतर संचालन के संकल्प के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

उदयपुर 27 मार्च/स्मार्ट हलचल/आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशों की पालना में आज गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर में स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम की समीक्षा लिए आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक प्रभावी मॉनिटरिंग व बेहतर संचालन के संकल्प के साथ संपन्न हुई।बैठक के प्रारंभ में डाइट प्रधानाचार्य डीईओ चंद्रशेखर जोशी ने स्वागत के साथ ही कार्यक्रम की उपयोगिता तथा उत्तरदायित्वों पर प्रकाश डाला तथा साथ ही जिले के विभिन्न ब्लॉकों में स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीईओ महेन्द्र कुमार जैन ने अपने उदबोधन में स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम की उपादेयता पर बोलते हुए गत दिनों उदयपुर के गोगुन्दा ब्लॉक के एक दुर्गम गांव में रात्रि चौपाल के अनुभवों का उल्लेख कर स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम के राष्ट्रीय,राज्य तथा जिला स्तर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति सजगता बताते हुए पूरे सदन से दृढ़ इच्छाशक्ति द्वारा कार्य किये जाने का आह्वान किया तथा साथ ही चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य विभागों के आगन्तुक अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ. मृदुला तिवारी, वरि.व्याख्याता डाइट उदयपुर द्वारा सदन के सभी सदस्यों का परिचय सत्र आयोजित करने के बाद पीपीटी के माध्यम से आज की बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया तथा राजस्थान में इस कार्यक्रम की स्थिति तथा उदयपुर जिले की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया एवं विगत 6 माह में किये गये कार्यों का उल्लेख किया।
एसआरजी खुशवेंद्र सिंह अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की कार्यप्रणाली पर सदन में चर्चा की गई साथ ही उदयपुर एवं सलूंबर जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में किये जा रहे कार्यों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया।
कुराबड़ ब्लॉक के सीबीईओ दुर्गेश मेनारिया द्वारा अपने ब्लॉक के राउमावि, बेमला, झामरकोटड़ा भैंसड़ाखुर्द तथा बिछडी में संचालित गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया।
इस अवसर पर मावली ब्लॉक के राउप्रावि, बामनिया खेत की हैल्थ एम्बेसडर मंजुषा मूलचंदानी ने स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम में अपने विद्यालय में संचालित गतिविधियों पर प्रकाष डाला। पूरे सदन में उनके विद्यालयों की गतिविधियों का राज्य स्तर पर सम्मान किये जाने पर विद्यालय की सराहन की। बैठक में महात्मा गांधी विद्यालय प्रताप नगर द्वितीय -गिर्वा की अध्यापिका तथा एसआरजी श्रीमती तोषी सुखवाल ने स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम की केस स्टडी के अन्तर्गत अपने विद्यालय की दो छात्राओं वर्षा रावत एवं नूपुर कौर झाला के वास्तविक अनुभवों को सदन से साझा किया। सदन में दोनों बालिकाओं की साहस की ताली बजाकर सराहना की ।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग गिर्वा की सीडीपीईओ श्रीमती दीपिका ने अपने विभाग द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर संचालित कार्यों तथा गतिविधियों पर वार्ता प्रस्तुत की तथा 0 से 6 वर्ष के बालकों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर विषेष रूप से फोकस करने का बल दिया।
बैठक में मावली ब्लॉक के राउबाप्रावि, फलीचडा की हैल्थ एम्बेसडर नेहा परीक, ऋषभदेव ब्लॉक के राउमावि पीपली बी की वर्षा वर्मा, केजीबीवी बरोठी ब्राह्मणन की ऋचा कामरा,राउमावि सुलाव कोटड़ा के राजेश लुहार तथा एमजीजीएस लसाडिया के हेल्थ एम्बेसडर
मोहित कुमार रैगर ने अपने अपने विद्यालय में संचालित इस कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी सांझा की।
अन्त में कार्यक्रम संयोजिका डॉ. मृदुला तिवारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES