नई दिल्ली . दुनियाभर में नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नए साल का जश्न स्कूलों में छुट्टी के साथ मनेगा. 01 जनवरी 2025 को कई ऑफिस भी बंद रहेंगे. साल के पहले महीने यानी जनवरी 2025 में स्कूल-कॉलेज के बच्चों को भरपूर छुट्टियां मिलने वाली हैं . उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में साल 2025 की शुरुआत विंटर वेकेशन के साथ होगी.
भारत भर के स्कूलों में नए साल की शुरुआत 1 जनवरी को नए साल के दिन की छुट्टी से होगी. 1 जनवरी से साल की छुट्टियां शुरू होती हैं और स्टूडेंट्स को अपनी शैक्षणिक दिनचर्या में वापस लौटने से पहले परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए एक अवकाश मिलता है.
6 जनवरी को मनाया जाने वाला गुरु गोबिंद सिंह का जन्मदिन खासतौर पर सिखों के लिए एक महत्वपूर्ण अवकाश है. इस दिन दसवें सिख गुरु के जन्म का जश्न मनाया जाता है और इस अहम अवसर का सम्मान करने के लिए पंजाब और उत्तर भारत के साथ देश के दूसरे हिस्सों में स्कूल बंद रहेंगेमकर संक्रांति, माघ बिहू, पोंगल और हज़रत अली का जन्मदिन (14 जनवरी)-
14 जनवरी को मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल मनाया जाता है. यह भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है. कुछ क्षेत्रों में यह दिन हजरत अली के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन छात्र पतंगबाजी, अलाव और दावत जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जश्न मनाते हैं.
शीतकालीन अवकाश (1 जनवरी – 15 जनवरी)-
भारत के उत्तरी राज्यों में कई स्कूलों-कॉलेजों में शीतकालीन अवकाश 1 से 15 जनवरी तक निर्धारित है. यह अवकाश जनवरी के मध्य में स्कूल खुलने से पहले स्टूडेंट्स को आराम देने और ठंडे मौसम का आनंद लेने का मौका देता है. हालांकि देश के कुछ दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में शीतकालीन अवकाश पहले ही यानी दिसंबर से ही शुरू हो जाता है.
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी)-
जनवरी में एक और महत्वपूर्ण अवकाश गणतंत्र दिवस है जो 26 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई बंद रहती है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यह दिन भारतीय संविधान को अपनाने का स्मरण कराता है. गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिन है जिसमें पूरे देश में परेड और ध्वजारोहण समारोह होते हैं.