आसींद । रोहित सोनी
ब्यावर के बदनोर से खबर हे जहा बड़ाछ गांव में शिक्षकों की कमी को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। इसके चलते शिक्षक और विद्यार्थी स्कूल के बाहर खड़े रहे। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में विज्ञान व अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं हैं, वहीं 19 अध्यापक की जगह मात्र 7 टीचर विद्यालय में अध्ययन करवा रहे हैं। वही विद्यालय में 350 छात्र_छात्राओं का नामांकन है। ऐसे में आगामी दिनों छात्र-छात्राओं के एग्जाम सिर पर है ओर बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रिक्त पदों के चलते एसडीएमसी की मीटिंग भी समय पर नहीं हो पा रही। इससे भी विद्यालय में अव्यवस्थाओं का आलम पसरा है। घटना की जानकारी पर बदनोर पुलिस मौके पर पहुंची और और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और 3 अध्यापक को डेपुटेशन पर लगाने के बाद मामले को शांत किया गया ओर स्कूल के ताले खोल कर क्लास चालू करवाई गई।