मुकेश खटीक
मंगरोप।उपखंड क्षेत्र के भैंसाकुंडल गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की जर्जर हालत को लेकर गुरुवार को ग्रामवासियों ने स्कूल परिसर में एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया।ग्रामवासियों ने बताया कि विद्यालय को बने हुए 30-35 साल हो चुके हैं,यह पूरी तरह जर्जर हो चुका है लेकिन आज तक इसकी मरम्मत नहीं हुई।सभी कमरों की छतों से पानी टपक रहा है,चुना झड़ रहा है और दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं।इस वजह से बच्चों को इन कमरों में बैठाना खतरे से खाली नहीं है।युवाओं और बुजुर्गों ने संयुक्त रूप से विद्यालय का निरीक्षण कर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही विद्यालय भवन का नवीनीकरण नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन को जल्द कदम उठाना होगा,अन्यथा वे धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगे।