ग्रामवासियों ने किया गुरु का भव्य सम्मान समारोह
आसींद । गल्यावड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक आदर्श ने विद्यार्थियों के लिए 60 हजार रुपये मूल्य का अत्याधुनिक वाटर कूलर भेंट किया। आदर्श ने बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब तक आदर्श द्वारा स्कूल के विकास हेतु कुल 1 लाख 90 हजार रुपये का सहयोग कर चुके हैं। इस उपलक्ष्य में ग्रामवासियों द्वारा अध्यापक आदर्श का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया। एक ट्रॉफी प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया। इसी मौके पर समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर स्कूल के लिए एक HP का बड़ा प्रिंटर और एक लैपटॉप भी भेंट किया। इसके साथ ही उदयपुर के जनसहयोग से स्कूल में बच्चों के बैठने हेतु 50 बेंचें भी प्रदान की गईं। वही उदयपुर के जनसहयोग से जल्द ही स्कूल में एक नई लाइब्रेरी खोलने की भी घोषणा की,जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में और अधिक सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान खेमाणा ग्राम पंचायत के सरपंच बद्री लाल जाट ने प्रार्थना सभा हेतु टीन शेड निर्माण करवाने की घोषणा कर विद्यार्थियों को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर ग्रामवासियों विद्यालय परिवार और बच्चों में खुशी का माहौल रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक वर्मा ने अध्यापक आदर्श और सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।