सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर सहित क्षेत्र के बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, रेड़वास, किशनगढ़ आदि सभी विद्यालयों में विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। शिक्षण संस्थानों पर कॅरिअर डे मनाकर विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया । सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य राधेश्याम सुथार ने मां सरस्वती व स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच अमरचंद गाड़री, शान्तिलाल आचार्य, किसान नेता रामकुमार जाट, हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष देवराज जाट उर्फ काका, राकेश श्रोत्रिय, सुरेश श्रोत्रिय, लादूलाल जाट का स्वागत किया गया । छात्र-छात्राओं ने नृत्य, चित्र कला, भाषण व स्वामी विवेकानंद के जीवन का प्रेरणास्पद गीत प्रस्तुत दी । अध्यापिका अपर्णा सैनी ने छात्राओं को कला व विज्ञान में करियर बनाने पर प्रकाश डाला, अध्यापक सत्यप्रकाश भारद्वाज ने राममंदिर पर काव्य पाठ किया, कार्यक्रम का संचालन शिवराज मीणा ने किया | इस दौरान नवनियुक्त अध्यापक व अध्यापिकाओं को माला पहनकर स्वागत किया गया | निबंध प्रतियोगिता में मनभर सुथार, कविता जाट, सरला जाट, पायल प्रजापत, मानालाल जाट, शिवराज जाट तथा प्रदर्शनी प्रतियोगिता में दिव्यांशी सुथार, मनभर सुथार, श्यामलाल जाट, राहुल जाट, किशन जाट, प्रियांशी सेन, रानू पुरावत, पूजा तेली, अरविंद तेली, शिवराज जाट, इंदिरा जाट, कृष्णा जाट, तन्नू जाट व पिंकी जाट को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया ||