रोहित सोनी
आसींद । भीलवाड़ा के आसींद से खबर है जहां शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बरसनी गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत धराशाई हो गई और पटिया टूट कर नीचे गिर गई। लंबे समय से स्कूल के कमरे की हालत भी खराब थी। गनीमत तो यह रही कि हादसे के वक्त सभी छात्र खेल मैदान में बैठकर एग्जाम दे रहे थे। हादसे के कुछ समय पहले उसी कमरे में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, छत की पट्टियों में दरार आने पर संस्था प्रधान में बच्चों को खेल मैदान में बैठा कर एग्जाम ले रहे थे तभी अचानक कमरे की पटिया गिरकर नीचे आ गई। पटिया गिरने से छात्र-छात्राओं में अफरा तफरी मच गई सूचना पर शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल मामले में कोई हताहत की खबर नहीं है ।