शाहपुरा। निकटवर्ती प्रतापपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार रात्रि चोरों द्वारा लैपटॉप सहित हजारों रुपए मूल्य का अन्य सामान चुरा लिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर विद्यालय में प्रवेश किया तथा प्राचार्य कक्ष से लैपटॉप तथा पर्दे चुराकर ले गए । वहीं कंप्यूटर लैब से हार्ड ड्राइव पंखे तथा सीसीटीवी कैमरे के सामान चुरा कर ले गए। कमरों के अंदर रखी हुई अलमारियों से भी ताला तोड़कर सामान चुरा लिया।विद्यालय प्राचार्य द्वारा थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई।