रोहित सोनी
आसींद । शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में दो सरकारी स्कूलों में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुर्गालाल भील (उम्र 20 वर्ष), निवासी मोहल्ला जालमपुर, थाना शंभूगढ़, जिला भीलवाड़ा को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डिटेन कर गहन पूछताछ की। पूछताछ में दुर्गालाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजायबपुरा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा से इन्वर्टर, बैटरी, प्रिंटर, कंप्यूटर आदि चोरी करना स्वीकार किया। दुर्गालाल ने बताया कि उसने यह चोरी अपने साथियों पूरण जाट और विनोद जाट के साथ मिलकर की थी,पुलिस ने आरोपी को धारा 457 व 380 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर माल मशरूका बरामद कर लिया है। वहीं, अन्य दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।