मोड़ का निंबाहेड़ा । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झालरा में कृष्णा ग्रेनाइट झालरा के ऑनर व भामाशाह तुलसी देवी पत्नी स्व. हजारी लाल सालवी, सुपुत्र पीरचंद सालवी, जगदीश सालवी, प्रवीण सालवी की तरफ़ से विद्यालय में 141 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए और जिसमें मुख्य अतिथि एसीबीईओ लोकेश शर्मा, पीईईओ चौथमल मीणा, एसएमसी अध्यक्ष गोपाल सिंह, शाला के संस्थाप्रधान पीरचंद सालवी , संतोष कुमार, शारीरिक शिक्षक सुरेश गुर्जर , संजय कुमार, ओम प्रकाश , महेंद्र, रामस्वरूप, कैलाश, बन्ना लाल सभी स्टॉफ साथीगण मौजूद रहे। विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाहों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। भामाशाह की तरफ से पूरी रघुनाथपुरा पंचायत के विद्यालयों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगता का खेड़ा में 40 , राजकीय प्राथमिक विद्यालय डेढ़ी का बाड़ियां में 45, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धरडिया में 50 , राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेबारियो की ढाणी 30 स्वेटर वितरण किए गये और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भानास में भामाशाह की तरफ से एक लैपटॉप दिया गया।


