शाहपुरा@(किशन वैष्णव) क्षेत्र के बहका खेड़ा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर जलमग्न हो गया है।ग्रामीण कैलाश भील ने बताया कि प्रति वर्ष बारिश का पानी स्कूल परिसर में भर जाता है।स्कूल परिसर में मिट्टी का भराव नहीं होने व परिसर में ढलान होने से पूरा गांव का पानी स्कूल परिसर में भरा रहता है।जिससे आए दिन बच्चे फिसलते हैं और चोटिल होते हैं।वही कैलाश भील का कहना है कि सरकार के बड़े बड़े वादे स्कूल ओर शिक्षा को आगे बढ़ाने ओर विकसित करने के खोखले नजर आ रहे हैं।सरकार सरकारी विद्यालयों का निर्माण कर भूल जाती है और झालावाड़ जैसे हादसे होते हैं।ग्रामीण भेरू भील ने बताया कि राजनेता केवल वोट के समय आमजन के पास वोट मांगने आते हैं जबकि उनकी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता।