Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशस्कूल चलो व संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया गया शुभारंभ

स्कूल चलो व संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया गया शुभारंभ

स्कूल चलो व संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया गया शुभारंभ

आशीष त्रिपाठी/अश्वनी त्रिपाठी

स्मार्ट हलचल,बिसवां सीतापुर|प्राथमिक विद्यालय सांडा प्रथम व द्वितीय में बुधवार को स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया साथ ही बच्चों के द्वारा स्लोगन युक्त तख्ती, बैनर आदि के साथ रैली निकाली गयी और चहक कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक संपन्न हुई।
विद्यालय में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा के अधीक्षक मनोज देशमणि ने कहा कि इन दिनों संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है सभी बच्चे अपने घर के आसपास गंदगी न फैलने दें और साथ ही बिना अच्छी तरीके से हाथ धो हुए किसी भी चीज का सेवन न करें।स्कूल चलो अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने कहा कि नया सत्र प्रारंभ हो गया है सभी बच्चे जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं उनको आने के लिए प्रेरित करें और जिन बच्चों ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है वह अतिथि सीघ्र अपने पड़ोसी विद्यालय में प्रवेश ले ले। सभी विद्यालयों में पुस्तक की उपलब्धता धीरे-धीरे पूर्ण हो रही है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि प्रत्येक दिन लगभग दो दर्जन विद्यालयों में संचारी रोग और स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली जा रही है।
रैली के साथ-साथ चहक कार्यक्रम के तहत अभिभावकों की बैठक भी संपन्न हुई और बच्चों में मनोरंजनात्मक चहक गतिविधि का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षक कृष्ण कांत, मनीष वर्मा अलीमुद्दीन, गरिमा मिश्रा, स्वाति कुशवाहा, अर्चना, रामविलास, अरविंद कुमार के साथ-साथ अभिभावक और छात्र मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -