बीगोद@स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल भारलिया में सोमवार को शिक्षको ने विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए गए। पीईईओ जितेन्द्र परसोया के अनुसार स्कूल के कक्षा एक से पांचवी तक के 57 विधार्थियों को स्कूल स्टॉफ की ओर से स्वेटर प्रदान किए गए। इस दौरान शिक्षक सुमित्रा खटीक, सुनीता खटीक, इंद्रा सुथार एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


