डर के साए में स्कूल नहीं जा पा रहे छात्र-छात्रा।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/कुचामन सिटी के नजदीकी ग्राम सुजानपुरा में स्कूल छात्र-छात्राओं के साथ अपद्र व्यवहार मारपीट का एक मामला सामने आया है।मामले को लेकर परिवार के द्वारा एक मामला भी दर्ज कराया गया है। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिवार जनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है। और एक लिखित शिकायत भी है परिवार के द्वारा दी गई। जिन्होंने बताया है की डर के साए में छात्र-छात्रा स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। जिस तरह सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है। लेकिन बेटियां ही पढ़ने के लिए डर के साए में नहीं जा पा रही है।ऐसे में किस तरह बेटी पढ़ेगी और आगे बढ़ेगी।लिखित शिकायत में बताया की 28 अगस्त को पुलिस थाना कुचामन सिटी के समक्ष एक शिकायत पत्र प्रस्तुत किया कि मेरे पुत्र पुत्री को स्कूल से लौटते हुए बीच सड़क पर रास्ता रोककर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक व्यक्ति द्वारा गालीगलौच मारपीट करना शुरू कर दिया। जिस पर थानाधिकारी द्वारा अभियुक्तगण के खिलाफ एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।परिवादी का पुत्र जो की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दीपपुरा की कक्षा 12 में अध्ययन करता है। तथा सुजानपुरा से रोज पढ़ने के लिए ग्राम दीपपुरा जाता है।जिसमे 20 अगस्त को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद स्कूल के सामने मेरे पुत्र को पकड़ लिया और गाली गलौच कर कहने लगा मुझे इस्टाग्राम पर गालियां देता है। तब मेरे पुत्र ने कहा की मैंने आपको इस्टाग्राम पर कोई चेटिंग नहीं की है। फिर भी व्यक्ति नहीं माना और उसने मेरे पुत्र मुर्गा बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। 27 अगस्त को अचानक दो जनों ने पुत्र को गालियां देते हुए लात मुक्कों से मारने लगे हाथ में पहने कडे से सिर में मारा जिससे सिर में चोट आई। तथा मेरी पुत्री जो कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययन करती है। जिसे भद्दी भद्दी गालियां दी और कहा कि तेरी ऐसी तैसी करूँगा और उठाकर ले जाऊगा मेरा नाम यह है।और सात आठ विद्यार्थियों के सामने पीटा कुछ विद्यार्थियो द्वारा बीच बचाव कर छुड्वाया। अभियुक्तगण के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के पश्चात 28 अगस्त को रात को तकरीबन 8 बजे अभियुक्तगण घर आये और अभद्र भाषा गाली गलौच करते हुए सर पर बंदूक रखकर जान से मारने की धमकी देने लगे और कहने लगे कि ये मुकदमा उठा ले वरना जीवन लीला समाप्त कर देगे और पुत्र व पुत्री को धमकाने लगे और पुत्री की तरफ इशारा करते हुए कहने लगे की तेरी जिन्दगी नरक बना देंगे कहकर मुकदमा उठाने की धमकी देने लगे।और 31 अगस्त को व्यक्ति द्वारा अपना बचाव करने के लिए एक मिथ्या तथ्यों के आधार पर खिलाफ एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई।मुलजिमान द्वारा पुलिस द्वारा राजीनामा कर मुकदमा उठाने का दबाव बनाया जा रहा है साथ ही मुलजिमान द्वारा घर आकर जान से मारने की धमिकिया दी जा रही है। 3 सितम्बर को स्कूल से लौटते हुए पुत्री को बीच रस्ते में रोककर उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छेड़ छाड़ करने लगे ।मेरे परिवारजन में मुलजिमान ने भय व्याप्त कर रखा है। मुलजिमान द्वारा मुझ प्रार्थी का जीवन दुश्वार कर रखा है। मुझ प्रार्थी द्वारा थानाधिकारी को इस घटना के सन्दर्भ में बार बार अवगत करवाने के पश्चात की आज दिनांक तक मुलजिमान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी है अपितु पुलिस थाने में जाने पर पुलिस द्वारा मुझ प्रार्थी को अन्दर डालने की धमकी देकर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है। रिपोर्ट देकर उचित कार्रवाई की मांग जिला पुलिस अधीक्षक से की है।