विद्यालय का भवन 2017 से नकारा घोषित
दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत किटिया के गांव बामन देवरिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय गत सात सालों से बिना कक्षा कक्षो के संचालित हो रहा है,कक्षा कक्ष के आभाव में छात्र छात्राए खुले आसमान के नीचे कभी धूप में तो कभी पेड़ की छांव के नीचे पढ़ने को मजबूर है,डग ब्लाक का यह एक मात्र स्कूल है जहा छात्रों के बैठने के लिए कमरे नही है।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बामन देवरिया में कक्षा एक से आठ तक 172 छात्र छात्रा अध्ययनरत है ,कमरों के आभाव में सभी छात्र छात्रा सर्दियों में धूप में ,गर्मियों में पेड़ के नीचे बैठते है,पास ही एक मंदिर है जिसमे एक कक्षा संचालित हो रही है यदि मंदिर में कोई कार्यक्रम होता है उस दिन कक्षा यहां नही लगती,बरसात के दिनों में आए दिन बच्चो की छूटी रहती है।
विद्यालय में पुराना भवन बना हुआ है जो काफी जर्जर हो है जगह जगह दीवारों में दरारे पड़ रही है छतों का प्लास्टर उखड़ चुका है, दरवाजे खिड़कियां सड़ चुके है,सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सन 2017 में इस भवन को नकारा घोषित कर दिया था,तत्कालीन ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चो को भवन में नही बिठाने के आदेश भी जारी किए थे।
तब से अब तक नया भवन नही बना, विद्यालय द्वारा तथा ग्रामीणों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन किसी ने इस और ध्यान नही दिया। विद्यालय में एक मात्र प्रधानाध्यापक का कक्ष है वह भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है उसी में विद्यालय के सभी आवश्यक दस्तावेज रखे हुए है। तत्कालीन ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चो को भवन में नही बिठाने के आदेश भी जारी किए थे
बाक्स
विद्यालय भवन के लिए पर्याप्त जगह
विद्यालय भवन के स्कूल की स्वयं की पर्याप्त भूमि व खेल मैदान है यहा चार दिवारी भी बनी हुई है, विद्यालय के लिए 8 कमरों,एक प्रधानाध्यापक तथा किचन शेड की आवश्यकता है।
बाक्स
चार गांवो के छात्र पढ़ते
इस विद्यालय में बामनदेवरिया,चांदखेड़ी,राजपुरिया,कंजर डेरा चार गांवो के 172 छात्र छात्रा अध्ययन करते है,विद्यालय में प्रतिदिन छात्र छात्राओ की उपस्थिति भी अच्छी रहती है। पूर्व प्रधानाध्यापक सुनील कुमार चौधरी ने बताया गत सात सालों से लगातार विभाग को भवन के लिए अवगत कराया गया।
बाक्स
विद्यालय के ऊपर से 11 केवी हाई वाल्टेज की विधुत लाइन गुजर रही है जिसको अन्य जगह सिप्ट करने के भी कई बार लिखा गया लेकिन विघुट लाइन को नही हटाया गया, वर्ष 2021 में लाइन का तार टूटने से एक महिला की मौत भी हो चुकी है।
बाक्स
वर्ष 2017 में भवन को नकारा साबित किया था
9 अगस्त 2017 को प्रधानाध्यापक ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर भवन की उपयोगिता व मरम्मत के लिए पत्र लिखा था जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा भवन की जांच कर अगस्त 2017 में अवगत कराया था की भवन उपयोग की दृष्टि से असुरक्षित है, सात साल गुजर जाने के बाद भी प्रशासन शिक्षा विभाग अभी तक नही जागा।
,” विद्यालय द्वारा लगातार विभाग व जन प्रतिनिधियों को भवन के अवगत कराया जा रहा है, कमरों के आभाव में बच्चों को पेड़ की छाया ,धूप में बिठाया जा रहा है,बना हुआ भवन काफी क्षतिग्रस्त है जो उपयोग में लेने योग्य नहीं है।
रवि मीणा
प्रधानाध्यापक
विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकों में कई बार भवन के प्रस्ताव लेकर उच्च अधिकारियों को भेजे गए लेकिन कोई अमल नहीं हुआ
किशन सिंह
अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति
” सात साल से बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ रहे है कई बार उच्च अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
कुशाल सिंह ग्रामीण
” सन 2017 ने पीडब्ल्यूडी ने भवन को अयोग्य घोषित कर दिया था उसके बाद भी नया भवन नही बना हमारे बच्चे धूप में पढ़ाई करने को मजबूर है सरकार को शीघ्र नया भवन बनाना चाहिए।
रामलाल ग्रामीण
” विद्यालय द्वारा नए भवन का प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी
रमेश चंद्र वर्मा
मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी डग