दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार में निशुल्क गणवेश वितरण की गई ।
राज्य सरकार की योजना के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म वितरित की गई,इस अवसर आयोजित समारोह में मुख्य अथिति पूर्व प्रधान प्रतिनिधि डूंगर सिंह परमार द्वारा गणवेश वितरित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विद सुरेश चंद्र शर्मा ने की विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि कालू सिंह ,राजेश नीमा ,दशरथ नंदन पांडे ,मनीष मिश्रा एवं आशीष भट्ट और गोवर्धन लाल नायक रहे एमजीजीएस गंगधार के प्रधानाध्यापक कुमुद शर्मा ने बताया कि दोनों विद्यालयों में लगभग ढाई सौ गणवेश वितरित की गई है एवं सिलाई के लिए छात्र-छात्राओं के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर सरकार के द्वारा कर दिए जाएंगे।