Schoolgirls&Bride and Groom
‘वोट बारात’ का नवाचार
स्कूली छात्राओं ने धारण किया दूल्हा-दुल्हन और बरातियों का वेश, पूरे गाँव में निकली वोट बारात
बनेडिया की गालियां गूंजी मतदाता जागरूकता के नारों से
ग्रामीणों ने कहा: पहली बार गाँव में हुआ ऐसा नवाचार, जरूर देंगे वोट
राजसमंद 3 नवंबर। स्मार्ट हलचल/मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना के नेतृत्व एवं जिला परिषद सीईओ तथा स्वीप प्रभारी राहुल जैन के निर्देशन में राजसमंद जिले में कई नवाचार किए जा रहे हैं। हर नगर और ग्राम में कोई न कोई गतिविधि हो रही जिससे अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
इसी कड़ी में एक और नवाचार ‘वोट बारात’ के रूप में सामने आया। जिले की रेलमगरा तहसील के बनेडिया में ग्राम पंचायत के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं नव पूजा माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली छात्राओं ने वोट बारात निकाल कर पूरे गाँव को मतदान का संदेश दिया। इस अनूठे तरीके से दिए गए मतदान संदेश को देख गाँव वाले भी उत्साहित दिखे। इस नए और रुचिकर तरीके ने सभी को आकर्षित किया।
छात्राएं बनी दूल्हा-दुल्हन और बाराती
वोट बारात में कक्षा 12वीं की छात्रा पूजा कुमारी जाट ने दूल्हे का वेश और कक्षा 10वीं की छात्रा करिश्मा भाण्ड ने दुल्हन का वेश धारण किया। कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राएं बाराती बनी। आगे-आगे दूल्हा-दुल्हन चले तो पीछे अन्य स्कूली छात्राएं हाथों में मतदाता जागरूकता तख्तियां लेकर चल रही थी। साथ ही सभी मतदाताओं को जागृत करने के लिए नारे भी लगा रहे थे। नारों के माध्यम से हर व्यक्ति को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा था। इस दौरान मतदान की तिथि 25 नवंबर और मतदान के समय सुबह 7 से शाम 6 बजे का भी प्रचार किया गया।
वोट बारात देखने घरों से बाहर निकले लोग
जिस-जिस गली से ये वोट बारात निकली वहाँ आमजन घरों से बाहर इसे देखने निकले। लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में भी इसे कैद किया। लोगों ने कहा पहली बार ऐसा कोई आयोजन देखा। वोट बारात से प्रेरित होकर इसमें करीब 550 ग्रामीण भी शामिल हुए। इस दौरान सीबीईओ, प्रधानाचार्य, दोनों विद्यालयों के स्टाफ, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।