_शिक्षा विभाग की पहल__
उदयपुर 23 अक्टूबर|स्मार्ट हलचल|शिक्षा विभाग के आदेशों की अनुपालन में गिर्वा ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालयों में दीपावली के पर्व को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर गिर्वा ब्लॉक के लगभग सभी विद्यालयों रंग रोगन के साथ ही रात्रि दीपों से जगमग रोशनी की गई।
गिर्वा ब्लॉक के सीबीईओ दुर्गेश मेनारिया ने बताया कि ब्लॉक के समस्त 45 पीईईओ एवं 7 यूसीईईओ सहित अधीनस्थ विद्यालयों में जगमग रोशनी की गई।
शहर के समस्त विद्यालयों के साथ ग्रामीण अंचल के राउमावि बड़ी ऊंदरी, लकड़वास, मटून,देबारी, टीडी,बारापाल,खरपीना, टीलाखेड़ा ,जावर, अमरपुरा,देवाली,बलीचा,नयाखेड़ा, चौकड़िया आदि स्थानों पर रंगबिरंगी रोशनी कर विद्यालयों से “अंधकार को मिटाना है उजियारा फैलाना है” का संदेश दिया गया।शिक्षा विभाग में पहली बार इस तरह प्रकाश पर्व मनाने को लेकर शिक्षकों के साथ साथ स्थानीय समुदाय में भी उत्साह देखा गया।