धामनिया में पीटीएम बैठक का हुआ आयोजन
काछोला 20 जुलाई -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के धामनिया में शनिवार को पीटीएम का आयोजन किया गया।धामनिया के पीएमश्री सीनियर स्कूल व प्राथमिक विद्यालय में पीटीएम बैठक में प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा ने वर्तमान सत्र 2024-2025में नामांकन के लक्ष्य की प्राप्ति,अनामांकित,ड्रॉप आउट विद्यार्थियों का शत प्रतिशत प्रवेश,अभिभावकों,जनप्रतिनिधियी,एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों द्वारा सघन वृक्षारोपण,लक्ष्य की प्राप्ति व पौधों की जिओ टैगिंग करना,नेत्र ज्योति अभियान के तहत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण करा भामाशाह के सहयोग से चश्मा वितरण,समग्र शिक्षा की गतिविधियों व योजनाओं की अभिभावकों को जानकारी अवगत कराना,सत्र 2023-2024 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करना,निःशुल्क पाठ्य पुस्तक विद्यार्थियों को वितरण करना,सहित आदि की जानकारी दी गईं, इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय में एसएमसी अध्यक्ष कैलाश नाथ योगी,भैरु नाथ,पंकज त्रिवेदी,दुर्गा देवी बलाई, संजु बलाई, टीना कुमारी तेली व अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।