स्मार्ट हलचल/चौमहला/राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमहला में गाँधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कक्षा 12 की बालिकाओ ने गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला एवम गीत प्रस्तुत किए, वाइस प्रिंसिपल कैलाशचंद बुनकर ने रोचक जानकारी दी ।
विद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित किया गया जिसमें कक्षा छह से आठ व नौ से बारह की बालिकाओ ने मॉडल चार्ट एवम सेमिनार विषय वर्तमान में मोटे अनाज की महत्वपूर्ण भूमिका विषय पर राशि जैन ,भूमि शर्मा,संगीता लोधी ने अपने विचार प्रस्तुत किये ,सेमिनार में प्रथम स्थान राशि जैन ने प्राप्त किया द्वितीय संगीता लोधी तृतीया स्थान भूमि शर्मा ने प्राप्त किया।