Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन

बन्शीलाल धाकड़

चित्तौड़गढ़, स्मार्ट हलचल|महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के प्रबल मण्डल सदस्य एवं विधायक बेगू डॉ सुरेश धाकड़ के मुख्य आतिथ्य एवं वर्चुअल डॉ. प्रताप सिंह, कुलगुरू,महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर, डॉ पी.पी. रोहिला मुख्य वैज्ञानिक, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोधपुर एवं निदेशक प्रसार शिक्षा की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौडगढ़ की वैज्ञानिक सलाहकार सनिति की बैठक का आयोजन दिनांक 27 नवम्बर, 2025 को किया गया। बैठक में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के प्रबंध मंडल सदस्य एवं विधायक बेगू डॉ. सुरेश धाकड़ ने केन्द्र के अधिकारियों को कृषकों के हित और अधिक क्षमता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. धाकड़ ने जिले के किसानों की आय में वृद्धि हेतु नवीनतम कृषि तकनीकी खेती में रसायनों कम प्रयोग कराकर एवं समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाने से खेती में लागत कम होगी व आय में बढ़ोतरी होगी। साथ ही जलवायु परिवर्तन के अनुसार कृषि की नवीनतम तकनीकी को कित्तानों तक पहुंचाने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कम जल माग वाली फसलों को प्रति जागरुकता लाने का सुझाव दिया। डॉ प्रताप सिंह कुलगुरू महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर ने कहा कि जलवाय आधारित कृषि करनी चाहिए जिससे कृषको को अधिक आमदनी प्राप्त हो सके। उन्होंने कृषि के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला जिसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के अनाजों एवं फलो की बायोफोर्टिफाइड किस्मों के बार में बताते हुए बेल, लीची कालाजीरा, अश्वगंधा इत्यादि के उत्पादन करने पर जोर दिया ताकि मौसम के अनुसार तकनीकी बड़े स्तर पर प्रत्येक किसान तक नवीनतम तकनीकी का प्रचार-प्रसार हो सके। डॉ. आर एल सोनी निदेशक प्रसार शिक्षा महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर ने सर्व प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए केन्द्र द्वारा किये गये कार्यों के प्रगति की प्रशसा एव सुझाव दिया की कृषि विज्ञान केन्द्र पर कृषि पर्यटन पर जोर दिया तथा उन्होंने किसानों को जैव सवर्तित फसले लगाने के लिए कहा साथ ही केन्द्र पर खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने की योजना पर बात की। तथा के वो के के प्रशिक्षणों में नर्सरी प्रबन्धन, जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम जोड़ने की बात कही। डॉ लोकेश गुप्ता, अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रोद्योगिकी महाविद्यालय उदयपुर ने किसानों की आमदनी बढ़ाने हेतु मुर्गीपालन के अधिक से अधिक प्रदर्शन देने की बात कही। डॉ अमित त्रिवेदी,क्षेत्रीय अनुलमान निदेशक, अनुसंधान निदेशालय उदयपुर ने किसानों की दशा एवं दिशा सुजरने की आवश्यकता पर जोर देकर वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का सुझाव दिया साथ ही प्रगतिशील कृषकों के यहां प्रदर्शन लगाकर कृषि तकनीकी के हस्तान्तरण की आवश्यकता जताई। डॉ. हेमलता शर्मा प्रोफेसर, पादय एवं आनुवांशिकी विभाग उदयपुर ने कहा कि किसान भाई खेती में नवाचार अपनाए साथ ही श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए सांवा रागी कोदो बाजरा की खेती कर श्रीअन्न को दैनिक आहार में शामिल करने पर बल दिया। सर्वप्रथम वोन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एव अध्यक्ष डॉ रतन लाल सोलकी ने वर्ष 2024-25 का प्रगति प्रतिवेदन एवं पिछले वर्ष बैठक में दिये गये सुझावों का अनुकरण प्रस्तुत किया एवं आगामी कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया। केवीके प्रतिवेदन की उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सराहना की गई एवं आवश्यक सुझाव भी दिये गये। विकसित कृषि संकल्प अभियान की प्रगति की बुकलेट का विमोचन अतिथियों द्वात किया गया। बैठक में श्री दिनेश जागा सउक्त निदेशक कृषि विस्तार चित्तौडगढ़ डॉ शंकर लाल जाट उपनिदेशका सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र चित्तौड़गढ़, डॉ जयदीप भार्गव सहायक निर्देशक पशुपालन विभाग, श्रीमती अशु चौधरी सहायक निदेशक कृषि विभाग चित्तौडगढ़, नाबार्ड से माहेन्द्र डूडी,श्री रमेश आमेटा श्री मुकेश आमेटा इफको,श्री राम गोपाल आर्य,राजस्थान राज्य बीज निगम,श्री सीताराम आकाशवाणी, प्रगतिशील कृषक श्री हीरा लाल जाट, कृष्णपाल सिंह, श्री नंद लाल धाकड़ श्री मोहन लाल बटीक, लाल सिंह मीणा प्रगतिशील महिला श्रीमती कचन बटीक ने मी अपने अपने विचार व सुझाव दिये। बैठक में केन्द्र के दीपा इन्दौरिया, कार्यक्रम सहायक श्री संजय कुमार, कार्यकम सहस्यक श्री राकर ज्ञात नाई सेवानिवरत सहायक कृषि अधिकारी,श्री बनवारी लाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि कर्मचारी उपस्थित थे। इसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण प्रगतिशील कृषक एवं महिला बाड़ी एनजीओ आदि के 45 सदस्यों ने भाग लिया। अंत में केन्द्र की श्रीमती दीया इन्दौरिया ने वैज्ञानिक सलाहकार समिति के समय सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES