दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। भीलवाड़ा जिले के कोटा रोड पर स्थित अगरपुरा चौराहे के पास भीलवाड़ा से वाया त्रिवेणी जहाजपुर रोडवेज बस RJ 06 PA 4152 के सामने त्रिवेणी की ओर से आ रही बाइक व स्कूटी आमने-सामने टकराई बाइक सवार उछलकर नीचे गिरा बाइक घसीटते हुए रोडवेज बस के नीचे घुसी घनी मत रही की कोई जन हानि नहीं हुई। रोडवेज ड्राइवर की सुझबुझ से टला बड़ा हादसा, हादसे में बाल बाल बच्चा बाइक सवार रोडवेज बस चालक कमलेश मीणा ने बताया कि बस के सामने से त्रिवेणी की ओर से आ रही बाइक भीलवाड़ा की ओर से त्रिवेणी जहाजपुर की और जा रही रोडवेज बस के सामने स्कूटी व बाइक टकराई। बाइक सवार उछलकर नीचे गिंर गया। बाइक घसीटते हुए रोडवेज बस के नीचे घुसी। बस में सवार लगभग 60, 65 यात्रियों से भरी हुई थी। यात्रियों की जान बचाने के लिए बस चालक ने एकदम ब्रेक लगाये जिससे बस में सवार यात्री बस में गिर गये। एवं सीटों से टकरा गये। गनीमत रही की बस में यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भीड जमा हो गई। सभी ने बस ड्राइवर को धन्यवाद दिया। चालक की सूझबूझ से 60 , 65 यात्रियों व बाइक व स्कूटी सवार की जान बच गई।