बूंदी- राज्य सरकार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा दिनांक 24 जून 2025 से 9 जुलाई 2025 तक मनाया जा रहा है इसके तहत वर्ष 2021 22 एवं 2022 23 की लंबित स्कूटीयों का वितरण राजकीय महाविद्यालय बूंदी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में ई वाउचर से कुल 188 स्कूटी का वितरण किया जाना है जिनमें से आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को 17 स्कूटीयों का वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा ई वाउचर का रिडेंप्शन टीवीएस शोरूम में किया गया एवं वहां पर स्कूटी का वितरण किया गया । आज वितरित की गई स्कूटियों में ,काली बाई स्कूटी वितरण योजना,एवं देवनारायण स्कूटी वितरण योजना की स्कूटी वितरित की गई।
राजकीय महाविद्यालय बूंदी से नोडल डॉ महिमा शर्मा, कालीबाई स्कूटी वितरण प्रभारी श्री मुकेश मीणा, कालीबाई स्कूटी वितरण सह प्रभारी श्री नरेश कुमावत एवं देवनारायण स्कूटी वितरण प्रभारी श्री सुरेश माली एवं जावेद उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं छात्राओं के दस्तावेज सत्यापन करने के उपरांत पात्र छात्राओं को स्कूटीयों का वितरण किया गया। अब तक कुल 146 स्कूटी का वितरण हो चुका हैं।
स्कूटी वितरण का कार्यक्रम 9 जुलाई तक चलेगा जिसमें समस्त 188 स्कूटीयों का वितरण किया जाना है।बहुत दिनों से लंबित स्कूटी आज तीन वर्ष बाद पाकर छात्राओं और उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।