(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|कस्बे के अलवर सड़क मार्ग स्थित श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज की 8 मेधावी छात्राओं को काली बाई मेघावी भील योजना के अंतर्गत स्कूटी प्राप्त हुई। इस उपलब्धि पर कॉलेज परिसर में छात्राओं का उत्साहपूर्वक सम्मान किया गया। कॉलेज प्रशासन की ओर से स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्रा अक्षिता नरूका, मनीषा शर्मा, पूजा सैनी, सपना बेनीवाल, बबिता मीणा, भावना बाई धानका, आस्था शक्करवाल एवं प्रियंका रैगर का माला व साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक शिशुपाल यादव ने सभी बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यवाहक प्राचार्या सुनिया यादव व एनएसएस प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा छात्राओं को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। समारोह में महाविद्यालय स्टाफ अशोक यादव, संदीप स्वामी, सुमन यादव, रिंकू स्वामी, प्रहलाद सैनी, उमेश लाटा, प्रकाश सैनी, तेजेन्द्र पांचाल, राधामोहन शर्मा सहित छात्राओं के अभिभावक व अन्य विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।