राजगढ़ में स्कूटी सवार युवती की दर्दनाक मौत,18 को होनी थी शादी।
ट्रक के पहिऐ के नीचे आने से एक युवती की मौके पर ही मौत।
नागपाल शर्मा
अलवर:-स्मार्ट हलचल/राजगढ़ गोल मार्केट सब्जी मंडी के सामने से आ रहे ट्रक के पहिऐ के नीचे आने से स्कुटी सवार युवती काजल मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। काजल मीणा को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डाक्टर ने काजल को मृत घोषित किया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव
परिजनों को सौंपा व मौके पर खड़े ट्रक को जब्त कर राजगढ़ थाना लाया गया।
काजल मीणा पुत्री बच्चू मीणा
गांव कानेटी रैणी उपखंड क्षेत्र की रहने वाली थी
काजल मीणा का विवाह 18 फरवरी को होना था
लड़की अलवर से एम ए फाइनल की रेगुलर छात्रा थी राजगढ़ कालेज में आज फार्म भरने आई थी।