Homeभीलवाड़ास्कूटी सवार बदमाशो ने युवक को बनाया टारगेट दिनदहाड़े फायरिंग कर भागे,...

स्कूटी सवार बदमाशो ने युवक को बनाया टारगेट दिनदहाड़े फायरिंग कर भागे, युवक जान बचाकर घर में घुसा पुलिस को मौके से मिले जिंदा कारतूस और खोल

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । लोकसभा चुनाव को लेकर शहर सहित जिले में कड़ी निगरानी और चौकसी के बीच बदमाश अपराध करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसी ही एक घटना मंगलवार शाम को शहर के मलाण इलाके में हुई, जहां स्कूटी सवार दो बदमाशों ने एक युवक को टारगेट करते हुये फायरिंग की और भाग गये। गनीमत रही कि बदमाशों ने जिस युवक को टारगेट करने का प्रयास किया, वह एक घर में जा घुसा, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। दिनदहाड़े फायरिंग की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई लोग सहम उठे । पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी है। वही पुलिस को मौके से एक जिंदा कारतूस व दूसरा खोल मिला । सुभाषनगर पुलिस और क्षेत्रीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मलाण में चारभुजा नाथ मंदिर के सामने मुकेश जाट खड़ा था। इसी दौरान स्कूटी से दो बदमाश आये। इन बदमाशों ने बेखौफ होकर मुकेश को टारगेट करते हुये फायरिंग की। मुकेश फायरिंग से बचते हुये मकान में जा घुसा, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं हमलावर भी मौके से भागने में सफल रहे। दिनदहाड़े गोलियां चलने से इलाके के बाशिंदे सहम उठे। वारदात की सूचना सुभाषनगर पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीडित से जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि मौके पर एक जिंदा कारतूस व दूसरा खोल मिला । सुभाषनगर थाना प्रभारी ने बताया कि फायरिंग करने वालों में एक क्रिस नामक युवक शामिल है । जिसका मुकेश के साथ होली के दिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया था । पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने युवक पर फायरिंग की । पुलिस ने मामला दर्ज कर फायरिंग करने वालो युवकों की तलाश शुरू की ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES