पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत प्रताप नगर पुलिस ने स्कूटी पर तस्करी कर ले जाया जा रहा 2.008 किलोग्राम गांजा जब्त कर हमीरगढ़ के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सुगन सिंह मय जाब्ता गश्त पर निकले। थाना सर्किल में गश्त करते हुये पटेलनगर से चित्रगुप्त सर्किल आने-जाने वाले रोड के पास तिराया पर स्थित सरस डेयरी की बूथ के पास पंहुचे ही थे कि सामने से एक स्कूटी आती दिखाई दि। स्कूटी चालक पुलिस वाहन को सामने से आता देख स्कूटी को पटेलनगर विस्तार की तरफ मोडकर भागने लगा। पुलिस ने शंका के आधार पर स्कूटी का पीछा किया और उसे कम्यूनिटी हॉल के सामने रोक लिया। पूछताछ करने पर उसने खुद को माताजी रोड़, खटीक मोहल्ला, हमीरगढ़ निवासी हेमन्त खटीक उर्फ हैप्पी 26 पुत्र रामेश्वरलाल खटीक बताया। हेमन्त खटीक से पुलिस वाहन को देखकर स्कूटी को भगाने का कारण पूछा तो उसने कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। पुलिस को हेमंत की स्कूटी के पायदान पर पॉलिथिन की थैली रखी मिली। थैली की जांच करने पर उसमें गांजा मिला, जिसका वजन करवाने पर 2.008 किलोग्राम होना पाया गया।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।मामले की अग्रिम जांच उच्च अधिकारियों के आदेश से कोतवाली थाना प्रभारी के जिम्मे की है।