जयपुर।स्मार्ट हलचल|जयपुर के त्रिवेणी नगर पुलिया स्थित एक जन औषधि केन्द्र के बाहर से चोर स्कूटी चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। जिसमें मुंह पर रुमाल लगाए हुए व्यक्ति स्कूटी ले जाते हुए दिखाईदे रहा है। चोरी की रिपोर्ट महेशनगर थाने मे दर्ज करवाई गई है। पीड़ित मानसरोवर निवासी मुकेश गाेयल पुत्र जगदीश प्रसाद हैं। जो कि स्वामी रामदेव के निजी सचिव हिंडौन निवासी अजय आर्य के दामाद है।
पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में मुकेश गोयल ने उल्लेख किया है कि वह गत दिवस करीब साढ़े 11 बजे जनऔषधि केन्द्र त्रिवेणीनगर पुलिया के पास दवाई लेने गया था। उसके पास एक पिटठू बैग भी था, जिसमें 50 हजार रुपए रखे हुए थे। जल्दबाजी में वह बैग को स्कूटी पर ही छोडकर दुकान के अंदर दवाई लेने चला गया, जहां भीड होने के कारण वह वापस करीब 11 बजकर 48 मिनट पर आया था। इस बीच उसकी स्कूटी चोरी हो गई। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हो गई हैं। पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर
चोर को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।