मुकेश खटीक
मंगरोप।गुजरात से भारत दर्शन यात्रा पर निकले एक व्यक्ति का गांव माहेश्वरी समाज के लोगों नें स्वागत सत्कार किया।धानेरा,गुजरात निवासी 42 वर्षीय कैलाश माहेश्वरी अपनी स्कूटी पर सवार होकर पिछले 10 सालों से देश के अलग अलग प्रांतो में स्थित तीर्थ स्थलों कि धार्मिक यात्रा कर रहे है।माहेश्वरी नें बताया था कि 2014 से वे देश के राजस्थान,हरियाणा,गुजरात,पंजाब,उत्तराखंड आदि सहित कई राज्यों कि यात्रा कर देश में अमन एवं चैन कि प्रार्थना कर चुके है।वें बताते है कि दो साल पहले तक धानेरा,गुजरात में उनका शेयर मार्केट का कार्य था इससे बढ़िया मुनाफे के साथ हीं उन्होंने अच्छी खासी कमाई कि थी दो साल पहले गुजरात में हीं रिस्तेदारी में सामाजिक कार्यक्रम में जाने के दौरान कार दुर्घटना में उनके पुरे परिवार एक बेटा,भाई बहन सहित चारों परिवार के सदस्यों कि मौत हों गई थी।पत्नी को कुछ सालों पहले किन्ही घरेलु कारणों के चलते छोड़ दिया था।इस हादसे के बाद करोड़ों रुपयों कि चल अचल सम्पति गरीबों में दान कर अपने जीवन को धार्मिक यात्रा के साथ हीं लोगों कि भलाई कार्यों में लगा दिया।अब तो यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले मन्दिर और आश्रम हीं उनका आश्रय बने हुए है।वे यह यात्रा सुबह 8 बजे से शाम 7 या 8 बजे तक हीं करते है।रात्रि विश्राम के बाद पुनः अपने उद्देश्य के लिए निकल पड़ते है।मंगरोप में शुक्रवार को बस स्टैंड पहुंचने पर कमल नयन सोमानी,पिंकेश सोमानी,नवनीत सोमानी,सांवरमल,पूरणमल पाराशर, सांवरिया सोनी,राकेश खटीक आदि नें माहेश्वरी का स्वागत सत्कार किया।